LATEHAR,JHARKHAND#स्वामी विवेकानंद जयंती व रामलला प्राणप्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित.!
जिला मुख्यालय के धर्मपुर रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार में स्वामी विवेकानंद की जयंती और रामलला प्राणप्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन सफलता से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नीरज कुमार लाल, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडे, जिला संघचालक अनिल ठाकुर और प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और भगवान राम व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।कार्यक्रम में नीरज कुमार लाल ने पूर्व छात्र सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्या भारती के पूर्व छात्र पोर्टल पर चर्चा की। अनिल ठाकुर ने स्वामी विवेकानंद के विचारों की प्रेरणा को युवाओं के लिए महत्वपूर्ण बताया। विद्यालय के पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए, जिनमें सत्येंद्र कुमार, वैभव कुमार, प्रियांशु पांडे और अन्य उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा के महत्व और राम मंदिर के इतिहास पर चर्चा की, जबकि राजीव रंजन पांडे ने आत्मविश्वास और जीवन में उद्देश्य की बात की। मौके पर विद्यालय के आचार्य ओंकारनाथ सहाय, सुरेश ठाकुर, शशिकांत पांडे, आलोक कुमार पांडे, धर्म प्रकाश प्रसाद, गोपाल प्रसाद, कपिल देव प्रमाणिक, राकेश कुमार सिन्हा, रविकांत पाठक, दीपक शर्मा, सलमान होजाई, ममता त्रिपाठी, रेनू गुप्ता, रजनी नाग, उपासना कुमारी, रूबी सिंह, खुशबू कुमारी, श्वेता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.!Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ