LATEHAR,JHARKHAND#रक्तदान: मानवता का सर्वोत्तम कार्य लोग बढ़ चढ़ कर आगे बढ़े : उमेश अग्रवाल..!!
लातेहार, झारखंड ।कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मनिका में शनिवार को लेखा पाल के पद पर कार्यरत उमेश अग्रवाल ने मानवता की मिसाल पेश की। रक्त की कमी से जूझ रही आरा, बालूमाथ निवासी प्रसूति महिला प्रियंका कुमारी को तत्काल O+ रक्त की आवश्यकता थी। जब इस बात की सूचना वोलेंट्री ब्लड डोनर्स एसोसिएशन लातेहार के जिला सह संयोजक कुमार नवनीत को मिली, तो उन्होंने उमेश अग्रवाल से संपर्क किया। उमेश अग्रवाल ने बिना समय गवाए लातेहार ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। उनके इस नेक कार्य के लिए प्रियंका कुमारी के परिजनों ने उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर अनिरुद्ध प्रसाद, कुमार नवनीत, एलटी विनय कुमार सिंह और उत्तम कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ