GORAKHPUR,UP#दरभंगा बिहार में सम्मानित हुए मोहम्मद आकिब अंसारी।

 GORAKHPUR,UP#दरभंगा बिहार में सम्मानित हुए मोहम्मद आकिब अंसारी। 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

सनराईज़ एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) के संस्थापक व निदेशक, एम. ए. एकेडमी के प्रबंधक, राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ गोरखपुर शहर के जिला मंत्री, अंतराष्ट्रीय रक्तदाता, युवा शिक्षक व समाजसेवी मोहम्मद आकिब अन्सारी को राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन,  दरभंगा बिहार की ऐतिहासिक पावन धरती पर समर्पण मिथिला "गुंजन एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट" के सौजन्य से  राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मृदुल कुमार शुक्ला व राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार शुक्ला की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।


सम्मानित होने के बाद मोहम्मद आकिब अन्सारी ने गोरखपुर के साथ साथ पूरे भारत देश के प्रति  आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे यह सम्मान बड़ों के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन में पूरे भारत देश से रक्तदाताओं और रक्त मित्रों ने शिरकत की।

इस अवसर पर पटना एम्स से डॉ. नेहा सिंह, कुमारी जुही सिन्हा पटना, महक प्रीत सिंह पंजाब, शैलेंद्र सिंह बेगुलसराय, जद्दू राय तमिलनाडु, सुकन्या कौरे जयपुर , शेख अंसारी महाराष्ट्र, डॉ. सत्येंद्र हनुमानगढ़, वीर सिंह उत्तराखंड, अमित अनुपम भागलपुर बिहार, मनीष  बिहार, रमन बिहार, तनवीर हरियाणा, तारीख छपरा बिहार, काजल सिक्का फरीदाबाद, मनोज जैन हैदराबाद, रामकुमार गुप्ता मिर्जापुर उत्तर प्रदेश , अमित चौबे रेणुकूट आदि लोगों के साथ साथ पूरे भारत से लोगों ने शिरकत की।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ