LATEHAR,JHARKHAND#*मकर संक्रांति पर लोगों ने स्‍नान व पुण्‍य दान किया*

LATEHAR,JHARKHAND#*मकर संक्रांति पर लोगों ने स्‍नान व पुण्‍य दान किया*

लातेहार झारखंड । 

लातेहार जिला मुख्यालय समेंत आसपास के क्षेत्रों में मकर संक्रांति का पर्व पारंपरिक तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने अहले सुबह शहर के विभिन्न जलाशयों मे स्नान किया. औरंगा नदी समेंत आसपास के कई नदियों में श्रद्धालुओं को स्नान करते देखा गया.शहर से सटे ततहा गरम जल स्त्रोत में भी लोगों को स्नान करते देखा गया. लातेहार से दुमुहान नदी में भी जा कर कई लोगों ने स्नान किया. स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान पुण्‍य किया.  पूजा अर्चना की और चूड़ा, गुड़, दही व तिलकुट आदि ग्रहण किया.  सुबह से ही शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. थाना चौक स्थित श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में अहले सुबह से भी लोगों की कतार लगी थी. यहां पुजारी रामेश्‍वर पांडेय के सानिध्‍य में पूजा अर्चना की गयी.बाजारटांड़ स्थित शिव मंदिर, थाना चौक स्थित मनोकामना हनुमान मंदिर, मेन रोड स्थित ठाकुरबाड़ी व काली मंदिर, अंबाकोठी स्थित देवी मंडप, जुबली चौक व बिजली विभाग स्थित शिव मंदिर, बस स्टैंड समीप काली मंदिर एवं लघु सिंचाई विभाग स्थित सोमेश्वर शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और दान किया. रेलवे स्टेशन क्षेत्र के सोमेश्वर शिव मंदिर और पंचमुखी मंदिर राजहार में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. मकर संक्रांति के दिन भी चूड़ा, गुड़ व तिल से बने सामग्रियों की खुब बिक्री हुई.



Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ