RANCHI,JHARKHAND#रिनपास में संविदा पर कार्यरत नर्सों का प्रतिनिधिमंडल मिला पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय से *पांच सूत्री मांगों को लेकर लगाई गुहार *विधायक सुरेश बैठा से भी मिलकर मानदेय बढ़ाने व स्थायीकरण की मांग की ।

RANCHI,JHARKHAND#रिनपास में संविदा पर कार्यरत नर्सों का प्रतिनिधिमंडल मिला पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय से

*पांच सूत्री मांगों को लेकर लगाई गुहार 

*विधायक सुरेश बैठा से भी मिलकर मानदेय बढ़ाने व स्थायीकरण की मांग की ।

रांची, झारखंड ।

 कांके स्थित रिनपास में संविदा पर नियुक्त किए गए नर्सों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय से एचईसी परिसर स्थित उनके आवास पर मिला। 

नर्सों ने श्री सहाय को पांच सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि रिनपास में कोरोना संक्रमण काल के दौर में आउटसोर्सिंग के माध्यम से 54 नर्सों को प्रतिमाह 18 हजार रुपए मानदेय पर नियुक्त किया गया था। ‌ नियुक्ति के समय आश्वस्त किया गया था कि प्रत्येक वर्ष वेतनमान में वृद्धि की जाएगी। लेकिन नियुक्ति के समय से अब तक लगभग 4 साल में मानदेय में वृद्धि नहीं की गई। वेतन भुगतान में भी पारदर्शिता नहीं रहती है। भविष्य निधि राशि की कटौती की भी जानकारी पूर्णतया नहीं दी जाती है। 

नर्सों ने बताया कि सरकार के श्रम एवं नियोजन विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के अनुरूप वेतनमान, स्थाईकरण, भविष्य निधि, वेतन भुगतान में पारदर्शिता आदि की मांग की गई है। 
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुनीता टुडू ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय से उक्त मामले में हस्तक्षेप कर राज्य सरकार से उनकी मांगों के संदर्भ में सकारात्मक पहल करने का अनुरोध किया गया है। वहीं,कांके के विधायक सुरेश बैठा से भी मिलकर नर्सों का वाजिब हक दिलाने की दिशा में यथोचित कदम उठाने का अनुरोध किया गया है।
 नर्सों ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और कांके के विधायक सुरेश बैठा ने इस मामले में यथोचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में श्रुति, मीना, प्रतिमा, अनिमा, संजू, जयश्री, रश्मि, बसंती सहित अन्य शामिल थीं।


Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ