RANCHI,JHARKHAND#*राहुल गांधी को देश से माफी मांग कर इस्तीफा देना होगा इससे नीचे कुछ नहीं : भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर*
रांची, झारखंड ।लोकसभा के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को संसद में राहुल गांधी के द्वारा घायल करने को लेकर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर अध्यक्ष *रोमित नारायण सिंह* के नेतृत्व में रांची यूनिवर्सिटी के पास बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हाथों में कटआउट्स लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए राहुल गांधी का पुतला जलाया गया। मौके पर *वरुण साहू* ने कहा कि राहुल गांधी ने आज लोकतंत्र की हत्या की है इसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसी को लेकर आज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला दहन करने का काम किया है आज कांग्रेस सदन में गड़याली अंशु बहाने का काम कर रही है लेकिन लोग सब जानते है ।मौके पर *शशांक राज* ने कहा कि राहुल गांधी ने फिर से एक बार लोकतंत्र को शर्मसार करने का काम किया है , ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सांसद ने दूसरे सांसद को धक्का दें कर घायल करने का काम किया है, राहुल गांधी और कांग्रेस ने देश को बरगलाने का काम कर रही है लेकिन देश की जनता सबकुछ समझती है , और इसको किसी भी कीमत पर राहुल गांधी की हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगी और लोगों में इसके चलते उबाल है, मौके पर *रोमित नारायण सिंह* ने कहा कि राहुल गांधी का मानसिक दिवालियापन का नतीजा है जो एक सांसद ने दूसरे सांसद को धक्का दे कर घायल करने का काम किया है, और राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही दलितों और बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का अपमान करने का काम किया है राहुल गांधी की हमेशा से यही हरकत है कि वो सबका अपमान करने का काम किया है लेकिन भाजपा और देश किसी भी कीमत पर इसको बर्दाश्त नहीं करेगी राहुल गांधी को देश से माफी मांगना पड़ेगा और इस्तीफा नीचे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, ओम प्रकाश, जितेंद्र वर्मा, बलराम सिंह, राजू सिंह, जितेंद्र सिंह पटेल, संजय महतो, प्रिंस कुमार , ललित ओझा, संजय जायसवाल, बबन बैठा, सचिन साहू, रोहित सिंह, धर्मेंद्र शुक्ला,रणधीर सिंह,राम लगन राम, विनोद महतो, सनी सिंह,उज्जवल मिश्रा, रौनक राजपूत,शिवम सिंह,रोहित राज पांडे, मोहन ओझा सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ