LATEHAR,JHARKHAND#*बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है: रामप्रवेश यादव*
लातेहार, झारखंड ।राजद के द्वारा गुरूवार को केंद्रीय गृहमंंत्री अमीत शाह का पुतला दहन किया गया. इसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि देश के गृहमंत्री ने संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर उन्हें अपमानित करने का प्रयास किया है. इसे देश कभी बरदास्त नहीं करेगा. देश बाबा साहेब अंबेडकर के योगदानों को कभी भूला नहीं सकता है.उनके खिलाफ की गयी इस मर्यादित टिप्पणी से पूरा देश मर्माहत है. केंद्रीय गृहमंत्री इसके लिए पूरे देश से मााफी मांगनी चाहिए. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रंजीत यादव ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री के बाबा साहब अंबेडकर के लिए की गयी अमर्यादित टिप्पणी ने यह साबित कर दिया कि भाजपा संविधान को कितना मानती है. भाजपा हमेशा से ही संविधान का उल्लघंन करती आयी है. भाजपा दलित विरोधी है. समाहरणालय मोड़ के पास पुतला दहन किया गया.इस मौके पर प्रदेश महासचिव अजय चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष भोला सिंह, जिला प्रधान महासचिव मोहर सिंह यादव, अजीत श्रीवास्तव, राज नारायण गिरि, संतोष यादव, शोएब अंसारी, उपेंद्र राम, चिंटू यादव, विष्णु जायसवाल, विष्णु देव यादव, दिलेश्वर यादव, हेरहंज प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ उरांव आदि मौजूद थे.
Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ