RANCHI,JHARKHAND#*रांची पुलिस के द्वारा Eve teasing को लेकर पैदल मार्च किया गया।*

 RANCHI,JHARKHAND#*रांची पुलिस के द्वारा Eve teasing को लेकर पैदल मार्च किया गया।* 

रांची, झारखंड ।

            आज 20 दिसंबर यानी शुक्रवार को वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देशानुसार, श्री सुमित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के नेतृत्व में रांची जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी थाना में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु पैदल मार्च किया गया,


जिसके अंतर्गत सभी थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले  स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान एवं गर्ल्स हॉस्टल में जाकर उनसे बात किया गया तथा उनकी समस्याओं को सुना गया, साथ ही साथ कहीं पर छेड़-छाड़ (Eve teasing) कि मामला आता है तो इस संबंध में उन्हें 100, 112 डायल कर तथा QR Code के माध्यम से अपना शिकायत दर्ज करने हेतु कहां गया इसमें उनकी नाम की गोपनीयता रखी जाएगी।

अगर इस तरह का कोई मामला आता है और उस मामले  में किसी भी पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अगर  लापरवाही वरती जाती है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 


Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ