LATEHAR,JHARKHAND#*जंगली हाथियों ने दो मवेशियों को मारा, किसान का घर क्षतिग्रस्‍त किया*

LATEHAR,JHARKHAND#*जंगली हाथियों ने दो मवेशियों को मारा, किसान का घर क्षतिग्रस्‍त किया*

बालूमाथ, लातेहार, झारखंड ।

बारियातू थाना क्षेत्र के डाढ़ा पंचायत के गोखलाबागी ग्राम में जंगली हाथियों ने दो मवेशियों को पटक पटक कर मार दिया और एक घर को क्षति पहुंचायी.  शुक्रवार देर रात हनुमान चौक के पास किसान करम भगत के घर को हाथी ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और एक बैल और एक अन्य मवेशी को कुचलकर व सूंड से पटककर मौत के घाट उतार दिया.इस घटना में किसान करम भगत को लगभग 50 हजार रूपये का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना पर मुखिया सुरेश उरांव, जिप सदस्य रमेश राम, युवा नेता लाल आशीष नाथ शाहदेव, पशु चिकित्सा पदाधिकारी सुशील बागे, फोरेस्टर मंगल सिंह सहित अन्य लोग गांव पहुंचे. पीड़ित किसान को हर सम्भव मदद दिलाने का अश्वासन दिया.ग्रामीणों का कहना है कि पिछले आठ वर्षों से इस क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. हर साल किसानों को हाथियों के कारण भारी नुकसान झेलना पड़ता है. लेकिन वन विभाग की ओर से समस्या के स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. पीडि़़तने नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा की मांग की है.



Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ