LATEHAR,JHARKHAND#*सरस्वती विद्या मंदिर में वीर बाल दिवस पर श्रद्धांजलि और देशभक्ति का आयोजन*
लातेहार, झारखंड ।शहर के धर्मपुर सड़क स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम वीर जोरावर सिंह और फतेह सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि किया गया। तत्पश्चात सभा में उपस्थित भैया बहनों के समक्ष गुरु गोविंद सिंह के दोनों वीर सपूतों के बलिदान की कथा सुनाई गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी अपने संबोधन में कहा कि गुरु गोविंद सिंह के दोनों सपूतों ने दीवार में चुनवाना उचित समझा परंतु अपने धर्म को बदलना स्वीकार नहीं किया। कार्यक्रम में भैया बहनों के द्वारा देश भक्ति गीत और भाषण दिया गया।
विद्यालय के आचार्य कपिल प्रमाणिक ने वीर बाल दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय के आचार्या रेनू गुप्ता ने बहुत ही सुंदर एवं सारगर्भित गीत प्रस्तुत किया पर्वत झुके भी हैं कहीं दरिया रुके भी हैं ,नहीं रुकती रवानी हैनहीं है झुकती जवानी है।
कक्षा नवम की छात्रा रुपाली ने फतेह सिंह एवं जोरावर सिंह की जीवनी को प्रस्तुत किया।मंच का संचालन कक्षा दशम की छात्रा प्रज्ञा एवं प्रतिभा शर्मा ने किया।मौके पर इस कार्यक्रम में रजनी नाग, रितेश रंजन गुप्ता, आलोक पांडेय,आकाश सेन,दिपक दास आदि उपस्थित थे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ