LATEHAR,JHARKHAND#*जिला प्रशासन से कंबल की मांग: पूनम देवी*
लातेहार, झारखंड ।लातेहार जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती पूनम देवी ने जिले के जरूरतमंदों के लिए ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण में तेजी लाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जिले के पहाड़ों, कंदराओं और नदी किनारे बसे लोग इन दिनों कड़ाके की ठंड में जीवनयापन करने को मजबूर हैं। ठंड के कारण गरीब वर्ग के लोग कष्ट झेल रहे हैं, लेकिन अब तक जिला में कंबल वितरण शुरू नहीं हो पाया है।श्रीमती देवी ने जानकारी दी कि लातेहार जिले को 20,280 कंबल मिलने की स्वीकृति मिली है,लेकिन यह संख्या जिले की जनसंख्या, विशेष रूप से आदिम जनजातियों की जनसंख्या के अनुपात में बहुत कम है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि कंबलों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए ताकि सभी जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके।साथ ही, उन्होंने यह भी आग्रह किया कि वितरित किए जाने वाले कंबलों की गुणवत्ता उच्च कोटि की होनी चाहिए, जिससे जरूरतमंद लोग इन्हें पूरे साल उपयोग कर सकें। पूनम देवी ने प्रशासन से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि कंबल वितरण जल्द से जल्द शुरू हो और कोई भी गरीब इस सुविधा से वंचित न रहे।लातेहार जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन को ठंड के इस मौसम में गरीबों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करना चाहिए।
Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ