JHARKHAND#*झूठी खबर पर कानूनी कारवाई के साथ पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश भी होगा:- दीपक प्रकाश*

 JHARKHAND#*झूठी खबर पर कानूनी कारवाई के साथ पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश भी होगा:- दीपक प्रकाश*

      भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने अपने वकील राहुल कुमार के माध्यम से दैनिक भास्कर रांची के मुख्य संपादक तथा विशेष संवाददाता विनय चतुर्वेदी के खिलाफ उनके बारे में भ्रामक और बेबुनियाद समाचार छापने के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है।

          श्री प्रकाश के वकील हाई कोर्ट के अधिवक्ता राहुल कुमार ने तीन दिनों के भीतर दैनिक भास्कर रांची के मुख्य संपादक तथा विशेष संवाददाता विनय चतुर्वेदी से फर्जी और निंदनीय खबर को समाचार प्रकाशित कर वापस लेने तथा माफी मांगने को कहा है ऐसा नहीं करने पर कानूनी करवाई करने की चेतावनी भी दी है।

          श्री प्रकाश के वकील ने नोटिस में लिखा है कि मेरे मुवक्किल एक जनाधार वाला,लोकप्रिय जनप्रतिनिधि तथा राज्यसभा सांसद है, उनका न सिर्फ झारखंड़ बल्कि पूरे देश में नाम और प्रतिष्ठा है। दैनिक भास्कर में छपे भ्रामक और बेबुनियाद खबर विशेष संवाददाता-विनय चतुर्वेदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यानी फेसबुक का उपयोग करके समाचार को दूर-दूर तक प्रसारित किया है इससे उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। उनके समर्थकों के बीच इस खबर को लेकर आक्रोश है।

        श्री प्रकाश के वकील ने अपने नोटिस में पत्रकारिता की आचरण का जिक्र करते हुए लिखा है कि भारतीय प्रेस परिषद ने भी पत्रकार आचरण के लिए मानदंड जारी किए हैं और किसी भी समाचार को प्रकाशित करने से पहले, वह इसे सत्यापित करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य है और इसे विकृत नहीं करेगा या किसी भी प्रकार की लोकप्रियता के लिए किसी सार्वजनिक व्यक्ति को नहीं घसीटेगा।

         श्री प्रकाश के वकील ने आगे लिखा है कि दैनिक भास्कर में छपी खबर  के अनुसार, निरंजन कुमार और विवेक कुमार के बयान से यह स्वीकार किया गया है कि उनके बीच कुछ विवाद हुआ था जिसमें मेरे मुवक्किल की कोई भूमिका नहीं है। दोनों में से किसी ने भी मेरे मुवक्किल की संलिप्तता के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा है तथापि, खबर को चिंताजनक और सनसनीखेज शीर्षक देकर प्रस्तुत किया गया है जैसे कि मेरा मुवक्किल भी इसमें शामिल थे। इस तरह की निंदनीय खबर प्रकाशित करके, मेरे मुवक्किल का नाम एक कथित सौदे में घसीटकर उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है, जो दो व्यक्तियों के बीच है और मेरे मुवक्किल से दूर-दूर तक जुड़ा नहीं है।

         श्री प्रकाश ने कहा है कि इस षड्यंत्र के पीछे के लोगों को भी सामने लाकर उनका पर्दाफास करेंगे और कानूनी रूप से दंडित करेंगे।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ