LATEHAR,JHARKHAND#डीटीओ ने अपनी मां के पहली पुण्यतिथि पर बाल गृह के अनाथ बच्चों के बीच खाद्य सामग्रियों का किया वितरण।
लातेहार, झारखंड ।जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने अपनी मां के पहली पुण्य तिथि पर जिला मुख्यालय के केश्वर आहर रोड मे अवस्थित बाल गृह मे अनाथ बच्चों के बीच शनिवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे फल फ्रूट समेत अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।इस दौरान फल फ्रूट आदि खाद्य सामग्री पाकर बच्चों मे काफी खुशी देखी गई।
इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने बच्चो से कई जानकारी ली।साथ ही सभी बच्चों ने बाल गृह मे होने वाले प्रार्थना को भी गाकर सुनाया।मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि आज के ही दिन एक वर्ष पूर्व हमारी माता जी का निधन हुआ था।उन्हीं के पुण्य तिथि के अवसर पर यहां के बच्चों से मिलने का मौका मिला।
उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील किया है।कि जो लोग सामर्थ्य है।वे कुछ न कुछ इस तरह के कार्य करे।ताकि समाज मे एक अच्छा मैसेज जा सके।इसके बाद उन्होंने करकट स्थित वृद्धा आश्रम मे रहने वाले बुजुर्गों के बीच कम्बल और खाद्य सामग्रियों का भी वितरण किया। उन्होंने बाल गृह के संचालक से कई आवश्यक जानकारी भी ली।मौके पर कलिंदर आजाद तनवीर अहमद समेत परिवहन विभाग एवं बाल गृह के अन्य कर्मी व बच्चे शामिल थे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
Related Link -
0 टिप्पणियाँ