CHANDANKIYARI,JHARKHAND#कुत्ता से काटने की उपचार Rabishield - 100 IU दवाई सदर अस्पताल बोकारो में भी उपलब्ध नहीं : जगन्नाथ ..!!

CHANDANKIYARI,JHARKHAND#कुत्ता से काटने की उपचार Rabishield - 100 IU दवाई सदर अस्पताल बोकारो में भी उपलब्ध नहीं : जगन्नाथ ..!!

चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।

चास प्रखण्ड के बाधाडीह गॉंव के लालचंद महतो के 5 वर्षीय पुत्र क्रिस कुमार को मंगलवार के सुबह को पागल कुत्ता ने पैर, हाथ, माथे में काट कर गम्भीर जख्मी होने से ईलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो में ले जाया गया।


जहां Rabishield - 100 IU injection मुल्य दो हजार तिरासी रुपए जैसे महंगी दवाई सदर अस्पताल में भी उपलब्ध नही होने से लाचार विवस लोग बाहर के दवाई दुकान से खरिदने के लिए मजबुर हो रहे हैं। लाचार विवस हो रहे मजबुरी कि स्थानीय समाधान के लिए।

चन्दनकियारी विधानसभा के पुर्व प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार ने झारखण्ड सरकार से मांग किया कि लाचार विवसों की आर्थिक बोझ से निजात के लिए Rabishield - 100 IU Injection जैसे सभी दवाई सरकार के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध कि जाय। मौके पर गौतम रजवार, आनन्द गौराईं, रामु महतो, अजीत कुम्भकार, सत्येंद्र महतोमौजूद रहे।



Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ