LATEHAR,JHARKHAND#*अबुआ आवास योजना और जन शिकायत निवारण मामलों की समीक्षा बैठक सम्पन्न*

 LATEHAR,JHARKHAND#*अबुआ आवास योजना और जन शिकायत निवारण मामलों की समीक्षा बैठक सम्पन्न*


लातेहार, झारखंड ।

 उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन शिकायत निवारण कोषांग और जन शिकायत निवारण प्रणाली के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त शिकायतों और उनके निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की गई।उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायत निवारण प्रणाली में लंबित मामलों का शीघ्र समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निष्पादन प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि शिकायतकर्ता को उनके आवेदन के समाधान की सूचना समय पर प्राप्त हो, ताकि जनता का प्रशासन पर विश्वास बना रहे।बैठक में अबुआ आवास योजना के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि सभी पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ शीघ्र प्रदान करें। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत प्राप्त शिकायतों पर चर्चा करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी को लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे का निर्देश दिया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को सभी लंबित शिकायतों की गहन जांच कर उनके समाधान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। प्रभारी पदाधिकारी, जन शिकायत निवारण कोषांग को शिकायतों से संबंधित संचिकाओं का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक एवं बिपिन कुमार दुबे, और जन शिकायत निवारण कोषांग के प्रभारी श्रेयांश सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।



Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ