RANCHI,JHARKHAND#*JNU ट्राईबल स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन के सदस्यों ने विधायक राजेश कच्छप और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी से मुलाकात कर उन्हे बधाई दी *
रांची, झारखंड ।दिल्ली स्थित जेएनयू ट्राईबल स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन के सदस्यों ने कांग्रेस के खिजरी विधानसभा विधायक राजेश कच्छप और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को बुके और आदिवासी साहित्य को समर्पित किताब " Being an Adivasi"" भेट कर शुभकामनाएं सह बधाई दी और झारखण्ड के शिक्षा व्यवस्था और आदिवासी मुद्दों जैसे तमाम समस्यों और योजनाओं को विधानसभा में मुखरता से रखने की अपील की है ।
मौके पर विधायक राजेश कच्छप और ईरफान अंसारी ने विधायर्थियो का हौशला बुलंद किया और विश्वास दिलाया आदिवासी युवाओ के उत्थान के लिए उचित कदम उठाये जायेंगे.
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ