RANCHI,JHARKHAND#*हिनू बंगाली मंडप मे जगद्धात्री पूजा का आयोजन*
रांची, झारखंड ।
छठ महापर्व के समापन के बाद जगद्धात्री पूजा का आयोजन होता है राजधानी रांची मे बंग समुदाय द्वारा जगद्धात्री पूजा विभिन्न छेत्रो मे किया जाता है उन्ही मे से एक है हिनू स्थित बंगाली मंडप जहा पुरे बंगाली रीति रिवाज से माँ जगद्धात्री की पूजा अर्चना होती है अध्यक्ष कौशिक चंद्र बताते है बंगाली मंडप द्वारा दुर्गा पूजा 112 वर्षो से चल रही है और पिछले तीन वर्षो से जगद्धात्री पूजा का भी आयोजन किया जा रहा है खास बात ये है की माँ जगद्धात्री का पूजन कराने विशेष तौर पर तारापीठ के पुजारी सोपोन बनर्जी रांची आते है. पूजन को सफल बनाने मे तुषार रंजन रॉय, बिनय गांगुली, शुभाषीश चटर्जी सहित अन्य सदस्यो का अहम योगदान रहता है.
Report By Sourav Rai (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ