LATEHAR,JHARKHAND#नप की कार्रवाई चौथे दिन भी जारी, दो को पकड़ भेजा कांजी हाउस।
लातेहार, झारखंड ।नगर पंचायत के द्वारा लावारिस अवस्था में सड़क पर विचरण करने वाले पशुओं के खिलाफ दिन बुधवार को चौथे दिन भी अभियान जारी है। अभियान की शुरूआत समाहणालय गेट के पास से शुरू हुआ और वहीं दो पशु सड़क पर विचरण करते पकड़े गए, जिसके बाद नप कर्मियों ने कांजी हाउस के संचालक अयोध्या प्रसाद के सहयोग से दोनों को पकड़ कांजी हाउस ले गए। ज्ञात हो कि नगर पंचायत के प्रशासक राजीव रंजन के लगातार अपील के बाद भी जब पशु मालिक नहीं माने तो अब नगर प्रशासक ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है और नगर पंचायत कर्मियां और कांजी हाउस के संचालक को निर्देश दिया है कि सड़क पर लावारिस अवस्था में जो भी पशु मिले उसे तत्काल कांजी हाउस में ले आए।अभियान में नगर पंचायत के कर संग्रहकर्ता राजु प्रसाद गुप्ता, कांजी हाउस के संचालक अयोध्या प्रसाद सहित नगर पंचायत के कर्मी मौजूद रहे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ