LATEHAR,JHARKHAND#विधायक रामचंद्र सिंह 24 को करेंगे नामांकन, महागठबंधन कार्यकर्ताओं में उत्साह ।

 LATEHAR,JHARKHAND#विधायक रामचंद्र सिंह 24 को करेंगे नामांकन, महागठबंधन कार्यकर्ताओं में उत्साह ।

लातेहार, झारखंड ।

 महागठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार और मनिका के वर्तमान विधायक रामचंद्र सिंह आगामी 24 तारीख को अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस संबंध में जानकारी गारू प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव ने दी। उन्होंने बताया कि विधायक रामचंद्र सिंह के नामांकन के लिए कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में जुटेंगे। सभी  प्रखंडों से कार्यकर्ता और ग्रामीण महुआडाड़ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर चुनाव नामांकन में शामिल होंगे। मनोज यादव ने कहा कि रामचंद्र सिंह को महागठबंधन द्वारा पुनः दुबारे उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी उत्साह है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस फैसले से खुशी का माहौल है। कांग्रेस के साथ-साथ गठबंधन के अन्य दलों के नेता भी नामांकन के दौरान उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे, जिससे यह नामांकन समारोह एक बड़े शक्ति प्रदर्शन का रूप ले सकता है। मनिका विधानसभा क्षेत्र में रामचंद्र सिंह की छवि एक सक्रिय और जुझारू नेता की रही है, जिन्होंने जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है। उनके समर्थन में बड़ी संख्या में लोग जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। इस दौरान विभिन्न प्रखंडों से कांग्रेस के प्रमुख कार्यकर्ता, नेता और ग्रामीणों की भागीदारी संभावित है। महागठबंधन के नेताओं का मानना है कि रामचंद्र सिंह की लोकप्रियता और संगठनात्मक कौशल विधानसभा चुनाव में गठबंधन को मजबूती प्रदान करेंगे।



Report By Nihit Kumar (Latehar Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ