LATEHAR,JHARKHAND#जिला प्रशासन आसन्न् विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है - उपायुक्त

 LATEHAR,JHARKHAND#जिला प्रशासन आसन्न् विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है - उपायुक्त 

लातेहार, झारखंड । 

उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन आसन्न् विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव मंगलवार को प्रेस को संबो​धित कर रहे थे. उन्होने बताया कि जिले के लातेहार व मनिका विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के पहले चरण में 13 मतदान होगा. उन्होने बताया कि 18 अक्टूबर को अ​धिसूचना जारी की जायेगी. नामांकन की अंतिम ति​थि 25 अक्टूबर को होगी. स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को की जायेगी. नामांकन वापसी की ति​थि 30 अक्टूबर निर्धारित है. उन्होने बताया कि जिले में कुल 679 मतदान केद्र बनाये हैं. इसमें मनिका में 321 और लातेहार ​विधानसभा में 358 मतदान केंद्र हैं. मनिका के 13 मतदान केंद्र पलामू जिला में अव​िस्थत हैं. उपायुक्त ने बताया कि मतदान में दोनो विधानसभा क्षेत्रों में 567389 मतदाता अपने मता​धिकार का प्रयोग करेगें. इसमें पुरूषों की संख्या 284673  और महिला मतदाताओं की संख्या 282716 है. उपायुक्त ने बताया कि इस चुनाव में 18 से 19 वर्ष के कुल 30969 वैसे मतदाता हैं. जबकि 85 वर्ष से अ​धिक के मतदाताओं की संख्या 3515 है. श्री गुप्ता ने बताया कि जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 8348 है. सभी मतदाताओं का मतदाता पहचान पत्र बनाया जा चुका है. मतदान में अनुमानित 882 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र में बूथ एवरनेस ग्रुप (बीएजी) का गठन किया गया है. निर्वाचन की सुचिता बनाये रखने एवं वि​धि व्यवस्था संधारण के लिए वीडिओग्राफी, वेबका​स्टिंग व सीसीटीवी कवरेज की जायेगी. मतदान को 65 से 80 प्रतिशत तक सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अ​भियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को भी उन्होने मतदाता जागरूकता अ​भियान चलाया है.

आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जायेगा: एसपी

पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पत्रकारों को बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है और इसे सख्ती से लागू कराया जायेगा. उन्होने कोई ऐसा कार्य नहीं करने की अपील की जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन होता हो. एसपी ने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों को चि​न्हित कर उन्हें नोटिस किया जा रहा है. निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने का हर संभव प्रयास किया जा  रहा है. लाइसेंसी हथियारधारियों की ह​थियारों का सत्यापन किया जायेगा .!


Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ