LATEHAR,JHARKHAND#शहर में अज्ञात मनचले युवकों ने होम ट्यूशन टीचर की बेहरमी से की पिटाई..!!
लातेहार, झारखंड |शहर के जुबली रोड में गुरुवार शाम करीब पांच बजे अज्ञात मनचले युवकों ने होम ट्यूशन टीचर की बेहरमी से पिटाई कर दी। वह ट्यूशन पढ़ाकर शहर के डुरुआ स्टेशन क्षेत्र स्थित अपने घर लौट रहे थे। भुक्तभोगी टीचर रिंकू ने बताया कि घर लौटने के दौरान मेन रोड स्थित चश्मा महल के समीप 4 युवक बाइक से आए। कुछ बात करने की बात कहकर जुबली रोड के निचे सुनसान खेत की ओर ले गए... जहां एक लड़की की तस्वीर दिखाई और बेबुनियाद आरोप लगाते हुए एक युवक ने बिना कुछ कहे बेल्ट व लात-घुस्से से पिटाई शुरू कर दी... टीचर ने बताया कि किसी तरह जान बचाकर वहां से भागकर मैं अपने घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि बेरहमी से पिटाई किए जाने के कारण उसके शरीर में कई जगह गहरे जख्म हो गए हैं। परिजनों के अनुसार घटना की सुचना सदर थाना पुलिस को दे दी गई है।
Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ