CHANDANKIYARI,JHARKHAND#चमसोबाद में जेएलकेएम ने चलाया बदलाव संकल्प यात्रा..!!
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।झारखण्ड की दिशा व दशा की बदलाव के लिए जेएलकेएम की चलाया बदलाव संकल्प यात्रा के कड़ी में चन्दनकियारी विधानसभा क्षेत्र के चमसोबाद में रविवार को बैठक की गई। अध्यक्षता अमर लाल बाउरी व संचालन शंकर रजवार ने किया। वहीं जेएलकेएम के केन्द्रीय संगठन महासचिव जगन्नाथ रजवार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि चास-चन्दनकियारी क्षेत्र के किसानो की जमीन की सर्वे सेटेलमेंट हुई भारी गड़बड़ियां से किसान एक लम्बी समय से बड़ी समस्याऐं झेल रही है। विधानसभा चुनाव के ठिक पहले पुर्ववर्त्ती सरकार ने सेटेलाईट से जमीन मापी शुरु कर किसानों को झाॅंसा देने का काम किया था। वैसे ही निवर्त्तमान सरकार भी कर रही है। श्री रजवार ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को शिक्षा से वंचित रखने कि साजिश से विश्वविद्यालय में चार वर्षिय डिग्री कोर्स की पढ़ाई की दो वर्ष पार कर रही है। पर अभी तक महाविद्यालयों के पुस्तकालयों व बाजार के पुस्तक दुकानों में भी चार वर्षिय डिग्री कोर्स कि किताबें उपलब्ध नहीं होने से छात्र छात्राओं एंव अभिभावकों विवस हैं । राज्य के प्रमुख संस्था लगातार प्रश्नपत्र लीक कर युवाओं को नियोजन से बंचित रखने का काम किया जा रहा है। ऐसे जन सवालों का स्थाई समाधान के लिए जेएलकेएम का उदय हुआ है। और विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए बाध्य हैं। हमारी सरकार बनते ही ऐसे जन सवालों का स्थाई समाधान कर चतुर्मुखी विकास करने के लिए संकल्पित हैं। मौके पर मुक्तार अंसारी, झंटु गोप, निताई चन्द्र रजवार, संदीप कुमार बाउरी, जितु कुमार रजवार, समरेश रजवार,हारु महतो, सुभाष रजवार, शंकर रजवार, योगेश गोप, देवेन महतो, रंजीत महतो, लक्ष्मण बाउरी, अशोक रजवार, रामजान अंसारी, दयाल रजवार, संजय रजवार आदि शामिल रहे।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ