CHANDANKIYARI,JHARKHAND#कल्पना सोरेन के आगमन को लेकर बिजुलिया मोड़ में हुई बैठक ।
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।
चास प्रखंड के बिजुलिया मोड़ स्थित जेएमएम कार्यालय में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन के 14 अक्टूबर को आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं के द्वारा बैठक किया गया । जिसमें निर्णय लिया गया की कल्पना सोरेन के सभा कुआ मोड़ मे किया जाएगा, जिसमें चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायत के महिलाए, किसान, मजदूर, युवा उपस्थित रहेंगे। बिजुलिया, बेलूंजा, बाट बिनोर, चंदाहा, नयावन, मोहाल, सहित पंचायत के कार्यकर्तागण तैयारी में जूट गए हैं, बैठक में हीरालाल चौबे,इस्लाम अंसारी, विनोद मोदी , दिनेश तिवारी, मनोज गोप, रथु राजवार, बलराम कर्मकार, अब्दुल रजाक अंसारी, बिक्रम देशवाली, संजीत उपाध्याय,शक्ति देशवाली, उज्वल उपाध्याय , मनोज कुमार आदि सहित दर्जनों कार्यकता मौजुद थे।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ