RANCHI,JHARKHAND#झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत द्वारा 6 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह धरना प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी..!!
रांची, झारखंड ।झारखण्ड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 6 सूत्री मांगो को लेकर राजभवन( जाकिर हुसैन पार्क के पास ) , रांची के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह धरना प्रदर्शन आज पांचवे दिन भी जारी है, जिसकी अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष श्री कृष्ण दयाल सिंह ने की और इसका संचालन गोड्डा जिलाध्यक्ष श्री नेमानी पासवान ने किया । आमरण अनशन में राज्य अध्य्क्ष कृष्ण दयाल सिंह , श्री बालेश्वर महतो, कल से ही आमरण अनशन पर हैं और श्री परमेश्वर पासवान, गिरिडीह ज़िला और प्रीतम कुमार पसवान ,गोड्डा ज़िला से और आज पाकुड़ जिला के महेशपुर थाना के सत्य नारायण सरकार और बोकारो जिला के अमलाबाद थाना के निमाईचंद रजवार आमरण अनशन पर हैं । अभी आमरण अनशन में 6 लोग हैऔर साथ में सैकड़ों चौकीदार उपस्थित हैं । आमरण अनशनकारियों की स्थिति नाजुक बनी हुई है ।
श्री सिंह ने कहा कि सेवा विमुक्त चौकीदार, एवजी चौकीदार और अनुकंपा के आधार पर रिक्त बीटों पर झारखंड के सभी जिलों में विज्ञापन प्रकाशित कर नियुक्ति प्रक्रिया जारी है । श्री सिंह ने झारखंड के माननीय मुख्य मंत्री से मांग की है की इस नियुक्ति प्रक्रिया को तत्काल रोक लगावे। क्योंकि चौकीदारों के रिक्त बीटों पर निकाला गया विज्ञापन के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया पर माननीय झारखंड हाई कोर्ट ने सरायकेला खरसावां और गिरिडीह जिला में रोक लगा दी है । इसलिए सेवा विमुक्त चौकीदार, एवजी चौकीदार और और अनुकंपा के आधार पर रिक्त पदों पर जिन जिन जिलों में विज्ञापन निकाला गया है, उसको तत्काल रद्द किया जाय ।
श्री सिंह ने कहा कि झारखंड चौकीदार संवर्ग नियमावली_ 2015 की कंडिका 2( 9) के आलोक में 100 से 120 आवासीय घरों पर बिना नया बीट सृजित किए विज्ञापन निकालना इस नियमली का उलंघन है ।श्री सिंह ने झारखंड के माननीय मुख्य मंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मांग की है कि सेवा विमुक्त चौकीदारों को सेवा में पुनः योगदान करने और एवजी चौकीदारों को पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार नियुक्ति करने हेतु भारतीय संविधान के अनुच्छेद16( 4) की भावना के आलोक में तत्काल अध्यादेश जारी करे ।
आमरण अनशन सह धरना प्रदर्शन की मुख्य मांगो में सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान करने हेतु सभी उपायुक्तों कोआदेश देना, सेवा विमुक्त, एवजी और अनुकंपा के आधार पर रिक्त पदों पर निकाला गया विज्ञापन रद्द करना, 01 जनवरी,1990 के पूर्व और बाद में सेवा निवृत चौकीदार दफादारो के के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करने का आदेश सभी उपायुक्तो को देना , रामगढ़ जिला में चौकीदारों के रिक्त पदों पर की गई अवैध नियुक्ति तत्काल रद्द करने, सेवा विमुक्त और एवजी चौकीदारों की नियुक्ति करने हेतु अध्यादेश जारी करना, 31 दिसंबर , 1989 को सेवा निवृत चौकीदार दफादरो के आश्रितों की नियुक्ति झारखंड कैबिनेट द्वारा पारित संकल्प के आलोक में करना, अनुकंपा के आधार पर आश्रित में पोता और नाती को जोड़ना और पुलिस की तरह ही चौकीदार दफादारों को भी 13 माह का वेतन देना प्रमुख है ।
अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से सर्वश्री ,तौहीद आलम, अशोक राय , लक्ष्मण पासवान, rupan पासवान, महादेव पासवान,ओमप्रकाश राय, अनिल कुजूर, मिहिर मॉल, फटीक,वासुदेव पासवान , आकाश कुमार, मॉल, हेदवी मॉल, प्रवीण मॉल, पप्पू कुमार राय, अनुज कुमार राय, कृष्णा यादव, पप्पू पासवान, गुड्डू पासवान, सबिता देवी, कमलेश पासवान, रघुनाथ राम, दिलीप उरांव गोपाल पासवान , राज कुमार उराओं ,नंद किशोर राम आदि प्रमुख थे ।By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ