LATEHAR,JHARKHAND#डीवीसी तुबेद कोयला खान कार्यालय में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन ।

 LATEHAR,JHARKHAND#डीवीसी तुबेद कोयला खान कार्यालय में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन ।

लातेहार, झारखंड ।

दामोदर घाटी निगम, तुबेद कोयला खान में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत मंगलवार को तुबेद कोयला खान परिसर में 'एक पेड़ मां के नाम' पौधारोपण कि शुरुआत वरिष्ठ महाप्रबंधक अरविन्द कुमार ठाकुर ने किया I उन्होंने बताया कि "एक पेड़ मां के नाम" एक ऐसा प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य एक मां के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरियाली और समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा।

यह 15 दिवसीय कार्यक्रम 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक चलेगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को दैनिक जीवन में लागू करना और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर उप महाप्रबंधक मनीष कुमार, उप महाप्रबंधक  मनोज कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक अमित कुमार, प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार, प्रबंधक जय प्रकाश, प्रबंधक प्रतिक लामा, स्वछता पखवाडा के नोडल ऑफिसर सह सहायक प्रबंधक संजीव कुमार एवं डीवीसी के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे I



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ