CHATRA,JHARKHAND#सीएम हेमंत सोरेन ने 841 करोड़ की दी सौगात..!!

CHATRA,JHARKHAND#सीएम हेमंत सोरेन ने 841 करोड़ की दी सौगात..!!
चतरा, झारखंड।

 मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज चतरा जिला में ईटखोरी  स्थित मां भद्रकाली की पावन धरती  पर आयोजित "आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार " कार्यक्रम  में  लगभग 841 करोड़ की  702 विकास योजनाएं चतरा एवं कोडरमा जिले को किया समर्पित । लगभग 5 लाख लाभुकों के बीच 736 करोड़ रुपए से ज्यादा की परिसंपत्तियों एवं पोषण सखियों के बीच नियुक्ति पत्र का भी किया वितरण।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज मंगलवार को चतरा दौरे पर थे. उन्होंने ईटखोरी स्थित मां भद्रकाली की पावन धरती पर आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में चतरा और कोडरमा को 841 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात दी. लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग धन-बल से संपन्न हैं. झूठ-सच करने में माहिर हैं. ऐसे में गरीब लोगों को लगता है कि ये जो बोलते हैं, वो सही बोलते होंगे. केंद्र की एनडीए सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. उनके पिता को लेकर अपशब्द बोलनेवाले चेत जाएं.
सीएम हेमंत सोरेन ने 841 करोड़ की 702 विकास योजनाओं का तोहफा चतरा और कोडरमा जिले को दिया. लगभग 5 लाख लाभुकों के बीच 736 करोड़ रुपए से ज्यादा की परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस मौके पर पोषण सखियों के बीच नियुक्ति पत्र का भी वितरण किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम लोगों से पूछा कि क्या आपकी सरकार अच्छा कार्य कर रही है? उन्होंने कहा कि वे पूरे राज्य का भ्रमण कर रहे हैं, ताकि आपके सुझाव के आधार पर अच्छी योजनाएं बनायी जा सकें. आनेवाले पांच वर्षों में हर घर में हर वर्ष एक लाख रुपए पहुंचाएंगे. झारखंड की तस्वीर बदलना उनका मकसद है. लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरना है.


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ