LATEHAR,JHARKHAND#*लातेहार में राष्ट्रीय पोषण माह का हुआ भव्य शुभारंभ, चार जागरूकता रथ रवाना* ।

 LATEHAR,JHARKHAND#*लातेहार में राष्ट्रीय पोषण माह का हुआ भव्य शुभारंभ, चार जागरूकता रथ रवाना* ।

*लातेहार, झारखंड।* 

जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उपायुक्त श्रीमती गरिमा सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री सुरजीत कुमार सिंह, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री अरुण कुमार दुबे सहित कई जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में बोलते हुए उपायुक्त श्रीमती गरिमा सिंह ने कहा कि 1 से 30 सितंबर तक चलने वाले इस पोषण माह का उद्देश्य जिले को कुपोषण से मुक्त करना और हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इस दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों में केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशानुसार कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इन गतिविधियों का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं और किशोर-किशोरियों को उचित पोषण के प्रति जागरूक करना है। 

कार्यक्रम के दौरान सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए। साथ ही, महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन कराकर उन्हें पोषण के महत्व से अवगत कराया गया। उपायुक्त ने स्वयं बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन की रस्म पूरी की। उपायुक्त ने पोषण माह के दौरान सही पोषण के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से चार पोषण जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रथ जिले के विभिन्न गाँवों में जाकर पोषण संबंधी संदेश फैलाएंगे। इसके माध्यम से आमजन को पौष्टिक आहार, स्वच्छ जल और सही स्वास्थ्य प्रथाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में कुपोषण को खत्म करने के लिए एमटीसी केंद्रों के माध्यम से कुपोषित बच्चों का !


Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ