CHANDANKIYARI,JHARKHAND#हेमंत सरकार की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम एक छलावा है : - जगन्नाथ ।
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड।जेबीएसएस / जेएलकेम के केंद्रीय संगठन महासचिव जगन्नाथ रजवार ने हेमंत सरकार की आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को पूरी तरह छलवा बताया है। शनिवार को चन्दनकियारी प्रखंड के पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में प्रखण्ड व अंचल के अधिकारी तथा प्रतिनिधि के गैरमौजूदगी में अबुआ आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन जमा ली गई। चन्दनकियारी क्षेत्र कृषि आधारित क्षेत्र है। जहॉं जमीन का लगान, खारिज-दाखिल, जमीन का ऑनलाइन तथा ऑनलाइन त्रुटियां जैसे किसानों कि समस्या की समाधान के लिए। हर एक जनता दरबार में किसानों से आवेदन ली गई है। लेकिन किसी भी समस्याओं का निदान नहीं हुआ। चन्दनकियारी क्षेत्र में ये किसानों कि एक बड़ी समस्या है। सुनने वाला कोई नहीं है। वहीं स्थानीय प्रतिनिधि मुकदर्शक बन कर खड़ी है। श्री रजवार ने सरकार से मांग किया कि चन्दनकियारी क्षेत्र के किसानों के साथ की जा रही छलवा बन्द कर अविलम्ब किसानों कि समस्याओं से निजात दी जाय।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ