RANCHI,JHARKHAND#रांची में सीएम आवास घेरने निकले दफादार-चौकीदार समझाने के बाद लौटे, 5 अगस्त से जेल भरो आंदोलन की दी चेतावनी..!!रांची, झारखंड।
आज 3 अगस्त को झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राजभवन (जाकिर हुसैन पार्क के पास) रांची के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज 15वे दिन जारी रहा और 24 घंटे का अल्टीमेटम पूरा होने के बाद धरणा स्थल से मुख्यमंत्री आवास घेरने हेतु पैदल मार्च किया गया बीच रास्ते में रांची जिला प्रशासन द्वारा आंदोलन कारियो को रोक दिया गया ! अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची आए उनको मांग पत्र सौंपा गया रांची जिला प्रशासन द्वारा जहां रोका गया था, तथा उसके बाद मांग पत्र सौंपा गया । अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि माननीय मुख्यमंत्री और गृह सचिव से समय लेकर चौकीदार दफादरों के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता कराई जाएगी, इस के बाद झारखण्ड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के राज्य अध्यक्ष और इस आंदोलन के नेतृत्व करता श्री कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि यदि 04 अगस्त कल रविवार तक वार्ता नहीं हुई तो 05 अगस्त से जेल भरो अभियान चलाया जाएगा और इस दरम्यान जो भी अप्रिय घटना घटेगी उसकी सारी जवाब देही झारखण्ड सरकार कि होगी इसके बाद आंदोलन कारी राजभवन रांची जाकिर हुसैन पार्क के पास धरना स्थल पर पहुंच गए और अनिश्चित कालीन धारणा प्रदर्शन जारी है । प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए राज्य अध्यक्ष श्री कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि सेवा विमुक्त चौकीदर, एवजी चौकीदार और अनुकंपा के आधार पर रिक्त पदों पर निकाला गया विज्ञापन झारखण्ड सरकार तत्काल रद्द करे और चौकीदारी व्यवस्था को बचाने के लिए झारखण्ड विधान सभा से प्रस्ताव पास किया जाय ताकि चौकीदार दफादरो को न्याय मिल सके ।
आज 3 अगस्त को सभी विमुक्त और एवजी चौकीदार दफादार भारी संख्या मे राज्य सरकार द्वारा चौकीदार दफादार के रिक्त पदो पर निकाले गए विज्ञापन का विरोध किए।श्री सिंह ने कहा कि सेवा विमुकत चौकीदारों को पुणःसेवा में योगदान कराने और एवजी चौकीदारों को पूर्व नियुक्ति के अनुसार नियुक्ति करने हेतु भारतीय संविधान के अनुच्छेद 16 [4 ]की भावना के आलोक में झारखंड सरकार तत्काल अध्यादेश जारी करें या झारखंड विधानसभा से झारखंड ग्राम चौकीदार [ संशोधन ] विधेयक 2024 पारित कर चौकीदार दफादारो के साथ न्याय करें ।
धरना प्रदर्शन और मुख्यमंत्री आवास आंदोलन में सर्वश्री ऐतवा उरांव , समसुल अंसारी, नेजावत अंसारी, इंद्रजीत रजक, परमेश्वर पासवान, धनराज प्रसाद यादव, अभिषेक महतो, तेजू पासवान, अजीत कुमार, सुमन देवी, शिवानी देवी, बॉबी देवी, सुनीता कुमारी, नंदनी देवी,नारायण भोक्ता ,हारून , हरिपद महतो, विजय कुमार दास, प्रीतम कुमार सुमन देवी शिवानी देवी, शिवनाथ मांझी हेमब्रम, रंजीत पासवान ,निमाय चंद्र रजवार,उमेश कुमार महली ,विकाश सिंह, नंदलाल माहली ,हारु माझी, प्रदीप गोप, तपन कुमार पासवान प्रदीप सोरेन रंजीत कुमार, शिबू पहाड़िया , कमलेन्दु पातर , नरवीर पातर , लखु पहाड़िया , मनोज रजक , अनिल माड़िया , गोपी देवी , तलामयी हांसदा , जोगनी देवी आदि भारी संख्या में चौकीदार शमिल थे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ