LATEHAR,JHARKHAND#हरियाली धरती माता का श्रृंगार एवं सुख समृद्धि का प्रतीक - अरुण चौधरी।

 LATEHAR,JHARKHAND#हरियाली धरती माता का श्रृंगार एवं सुख समृद्धि का प्रतीक - अरुण चौधरी।

लातेहार, झारखंड।

जिला मुख्यालय के धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के शिशु वाटिका खंड में दिन गुरुवार को नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा सावन माह के अवसर पर हरित दिवस (ग्रीन डे) काफी उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के छोटे-छोटे भैया बहनों ने हरे रंग के विभिन्न पेड़ पौधे, फल, सब्जियां आदि के परिधानों में सजकर धरती को हरा-भरा करने तथा खुशहाली लाने का संदेश दिया।


मुख्य रूप से उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों पर अपने पर्यावरण के प्रति व्यापक प्रभाव पड़ेगा। आगे उन्होंने कहा कि बीते कुछ दशक से पेड़ पौधों की बड़े पैमाने पर कटाई की जा रही है जिससे हमारे वातावरण पर इसका बहुत प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इसीलिए यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम अपने वातावरण को हरा-भरा बनाकर रखें क्योंकि हरियाली धरती माता का श्रृंगार एवं सुख समृद्धि का प्रतीक है।

यह सबके मन को लुभाती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में  हरा-भरा पेड़ पौधे,स्वच्छ वातावरण और प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन की जानकारी देना है। शिशु वाटिका प्रमुख गीता कुमारी ने कहा कि बच्चे बड़े उत्साह से इस कार्यक्रम में रुचि दिखाते हुए हरे पेड़ पौधे की जानकारी प्राप्त की। इसमें उनके अभिभावकों का भी प्रमुख योगदान रहा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य/आचार्या  रेनू गुप्ता, ममता त्रिपाठी , रजनी नाग , खुशबू कुमारी, नीलम अम्बासटा,शिल्पा कुमारी, पूनम कुमारी, नीलम कुमारी, रूबी कुमारी ,उपासना कुमारी, लाल बहादुर राम, शशिकांत पांडे ,रविंद्र पांडे, सुरेश ठाकुर , रितेश रंजन गुप्ता, गोपाल प्रसाद, धर्म प्रकाश प्रसाद, कपिल देव प्रमाणिक कपिल देव प्रमाणिक, आलोक कुमार पांडे, रविकांत पाठक का प्रमुख योगदान रहा।




Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ