RANCHI,JHARKHAND#दफादार चौकीदार पंचायत प्रदेश कमेटी द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को किया स्थगित..!!
झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत प्रदेश कमेटी के द्वारा 20 जुलाई 2024 से 6 सूत्री मांगों को लेकर राजभवन रांची जाकिर हुसैन पार्क के पास अनिश्चितकालीन धरना चालू था और इस बीच विधानसभा का घेराव किया गया चौकीदारों रिक्त पदों पर सरकार के द्वारा कई जिलों में विज्ञापन निकाला गया। विज्ञापन का प्रती जलाकर विरोध जताया गया। मुख्यमंत्री का आवास घेराव किया गया जेल भरो अभियान चलाया गया और 7 अगस्त को करमबद्ध अनशन शुरू किया गया जो राज्य अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने शुरू किए दफादार चौकीदार के २०वे दिन 7 अगस्त 2024 को धरना स्थल पर सरकार के प्रतिनिधि खिजरी के माननीय विधायक राजेश कच्छप जी आए और अनशन में बैठे कृष्ण दयाल सिंह को इस अवसर पर माननीय विधायक जी ने कहा कि चौकीदार वफादार को झारखंड सरकार धरोहर के रूप में मानती है और पुरानी परंपरा को कायम रखने के लिए प्रयासरत है हर हालत में पुरानी व्यवस्था को लागू किया जाएगा और पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही चौकीदारों की नियुक्ति शुरू की जाएगी !माननीय विधायक श्री राजेश कश्यप जी के आश्वासन पर आज 8 अगस्त 2024 को झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के बैनर तले 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना को स्थगित किया गया है, अगर 20 अगस्त 2024 तक पी चौकीदारों की मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो झारखंड राज्य पी दफादार चौकीदार पंचायत फिर से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लोहरदगा समसुल अंसारी रांची जिला के प्रभारी अध्यक्ष अथवा उरांव वर्षा उरांव अभिषेक कुमार निमानी पासवान मुमताज अंसारी हेमंत प्रमाणिक मासूमत मीणा एनआरसी मिर्धा अनिरुद्ध पासवान पासवान उमेश कुमार पप्पू पासवान तोहिद आलम एवं अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ