CHANDANKIYARI,JHARKHAND#बाटविनोर में नंद उत्सव धूमधाम से मनाया गया ।

CHANDANKIYARI,JHARKHAND#बाटविनोर में नंद उत्सव धूमधाम से मनाया गया ।

चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड।

चन्दनकियारी प्रखंड अंतर्गत बाटविनोर पंचायत के बाटविनोर में प्रत्येक साल कि भाती इस साल भी काफी हर्ष उल्लास के साथ नंद उत्सव बनाया गया। परमेश्वर बाबाजी ने कहा श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष के अर्धरात्रि में उस दिन को बहुत ही धूम धाम से नंदुत्सव वैष्णव मनाते आ रहें, वैष्णवो के कुल देवता हैं श्री कृष्ण, फुल, फ़ल,56 भोग लगाकर कृष्ण पूजा करते हैं, नन्हें गोपाल के मूर्ति को पालने में झुलाया जाता है और सुबह घर घर आनंद संवाद देकर क्या आनंद बोलकर खोल करताल से दही हरदी का एक दूसरे पर तिलक लगाते हैं।


आयोजनकर्ता परमेश्वर दास वैष्णव, मनोरंजन दास,क्षेभल दास, दुलाल दास, अंबुज दास, माणिक दास, परेश दास, संजय सरकार, मलय सरकार,संजना देवी, चंदना देवी, मोनिका देवी आदि ने पूजा अर्चना किया। इस पावन अवसर पर ग्राम के कई लोग उपस्थित थे।


Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ