CHANDANKIYARI,JHARKHAND#काण्ड्रा पंचायत के लबुडीह में श्री जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड।चन्दनकियारी विधानसभा क्षेत्र के काण्ड्रा पंचायत के गोप कमिटी लबुडीह कि और से श्री जन्माष्टमी महोत्सव किया गया। महोत्सव के आरती बेला मंगलवार को जेएलकेएम के केन्द्रीय संगठन महासचिव जगन्नाथ रजवार के साथ चास प्रखण्ड उपाध्यक्ष रामु महतो, संजीव गोप , मथुर शर्मा, गौरा चांद महतो, शंकर रजवार शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर सभी को सुखद कुशल, अमन चैन की आशिर्वाद मांगें । मौके पर कृष्ण गोप, पाण्डव गोप, परमेश्वर गोप, जयदेव गोप, अजय गोप, उमेश गोप, टाईगर गोप, विनोद गोप, नागेन्द्र गोप आदी मौजुद रहे।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ