LATEHAR,JHARKHAND#बैठक कर कलाकारों ने सुबह सबेरे और शनि परब कार्यक्रम के लंबित भुगतान की मांग की गयी।
लातेहार, झारखंड।स्थानीय लोक कलाकारों की एक बैठक शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर, लातेहार परिसर में नागेश्वर यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में पिछली सरकार के कार्यकाल में आयोजित सुबह सबेरे और शनि परब कार्यक्रम के लंबित भुगतान की मांग की गयी. कहा गया कि वर्ष 2017 से 2019 तक के कार्यक्रमों में कई कलाकारों का भुगतान नहीं हो पाया है. जबकि बकाया राशि की भुगतान के लिए तत्कालीन उपायुक्त अबु इमरान, भोर सिंह यादव व हिमांशु मोहन को ज्ञापन दिया जा चुका है, बावजूद इसके राशि का भुगतान नहीं हुआ. कई कलाकारों का तीन-तीन कार्यक्रमों का भुगतान लंबित है. बता दें कि एक कार्यक्रम में प्रति कलाकार व दल को दस हजार रूपये का भुगतान किया जाता था. बैठक में बकाया मजूदरी की भुगतान को ले कर उपायुक्त एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को फिर से आवेदन सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक में वर्तमान झारखंड सरकार से कलाकारों के लिए कोई कार्यक्रम चालू करने की मांग की गयी. इसके अलावा झारखंड सरकार के द्वारा आगामी महीने होने वाले आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय कला दलों को कार्य आवंटित करने की मांग की गयी. बैठक में अशोक कुमार महलका, उपेंद्र भारती, रामदेव यादव, आशीष टैगोर, कुशेश्वर यादव, अनिता देवी, रूपम देवी, राहुल कुमार, रीना देवी व विजय प्रसाद आदि मौजूद थे.!
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ