CHANDANKIYARI,JHARKHAND#जेबीकेएसएस के प्रधान कार्यालय चन्दनकियारी में कामरेड एके राॅय के 5 वीं पुण्यतिथि पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया किया..।

CHANDANKIYARI,JHARKHAND#जेबीकेएसएस के प्रधान कार्यालय चन्दनकियारी में कामरेड एके राॅय के 5 वीं पुण्यतिथि पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया  किया..।

चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड।

 झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने मजदूरों का मसीहा मार्क्स वादी समन्वय समिति के संस्थापक सह सिंदरी  विधान सभा क्षेत्र के पुर्व विधायक सह धनबाद संसदीय क्षेत्र के पुर्व संसद  व अपनी सभी सुविधा जनताओं व राष्ट्र के लिए समर्पित कॉ. ए. के. राय जी के 5 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को जेबीकेएसएस के प्रधान कार्यालय चन्दनकियारी में उनके चित्र पर श्रद्धा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर जेबीकेएसएस के केन्द्रीय संगठन महासचिव जगन्नाथ रजवार, गीता कुमारी , कविता कुमारी मंजु कुमारी , झुना कुमारी , सुमन कुमारी , परमेश्वर महतो , राजु महतो , मनोज महतो , सिमन्त रजक , वृहस्पति महतो, राकेश महतो , मुकेश महतो आदी शामिल हुए।


Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ