EAST SINGHBHUM,JHARKHAND#RJD नेता शुभम सिन्हा ने सांसद पर तीखा हमला किया..!!
बीते मंगलवार 25 जून को सीताराम डेरा निवासी सूरज कुजूर की बहन किरण धनवा टीएमएच मैं एडमिट हुई थी जिसकी डिसचार्ज 1 जून को TMH द्धारा दिया गया कुल बिल 1,10000 की थी जिसमें मरीज़ ने 40500 दिया जोकि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण सांसद के पास अर्जी लेके गए 2 तारीक को, पुनः 4 तारीक को संसद कार्यालय भी गए और फिर एक एक दिन बितता गया और आज 8 दिन हो गए,
*जिसको लेके शुभम सिन्हा ने पूर्वी की जनता का आवाज़ बुलंद करते हुए सांसद पे हमला बोला की अगर जनता का काम नही करना हैं तो बोल दे लेकिन 6 से 8 दिन के बाद भी यदि नंद किशोर शर्मा ये बोलते हैं की मुझे कोई जानकारी नहीं हैं तो ये चिंताजनक बात हैं ,जोकि शर्मा जी सांसद के स्वास्थ प्रतिनिधि हैं, वही संसद बोलते हैं की शर्मा जी से बात करले एक बार आप मरीज़ से, या दोनो बाते अलग हैं एक दूसरे से विप्रित हैं*श्री सिन्हा ने बोला की सांसद गुरुवार को जनता दरबार लगाते हैं एवम सब जनता के सामने हा मै हा मिलाते हैं फिर वही जनता जब फोन करती हैं तो सासंद बोलते हैं शर्मा जी से करले और शर्मा जी जब बात हुई तो बोले की मेरे जानकारी मैं नहीं हैं ये बात ।
*श्री सिन्हा ने बोला की क्या सांसद जनता के साथ खेलवार कर रहे हैं क्या*
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ