LATEHAR,JHARKHAND#*श्री वैष्णव दुर्गा मं​दिर समिति की बैठक में आभार प्रकट किया गया*

 LATEHAR,JHARKHAND#*श्री वैष्णव दुर्गा मं​दिर समिति की बैठक में आभार प्रकट किया गया*


*लातेहार, झारखंड।*

श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर समिति की एक बैठक संरक्षक महेंद्र प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मंदिर के उपरी तल्ले में कमरों का जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण कार्य की समीक्षा की गयी. कुल सात कमरों का सुंदरीकरण कराया जा रहा है. कमरों के सुंदरीकरण एवं जीर्णोद्धार में अब तक अरविंद कुमार वर्मा, आलोक मोहन सेवा स्मृति आश्रम, विशाल कुमार भास्कर, संतोष कुमार अग्रवाल व विजय कुमार (पप्पू) धर्मपुर ने खर्च वहन करने की अपनी सहमति दी है. इसके लिए मंदिर समिति ने इन दानदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया. मंदिर समिति के संरक्षक अ​भिनंदन प्रसाद व विनोद कुमार साहु ने कहा कि सामुहिक प्रयास से ही कोई कार्य संभव हो पाता है. अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी कमरों को सुविधायुक्त बनाया जा रहा है, ताकि शादी-विवाह व अन्य अवसरों पर लोगों को अ​धिक सुविधायें मिल सके. सचिव आशीष  टैगोर ने मंदिर में कराये जा रहे निर्माण कार्योें की जानकारी दी. जबकि कोषाध्यक्ष राजू रंजन प्रसाद ने आय व व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया. बैठक में मंदिर का मासिक दान पात्र के अलावा मंदिर विकास नि​धि व वाहन पूजा से कुल 33 हजार रूपये मंदिर समिति को प्राप्त हुए. बैठक में कई  देनदारियों का निष्पादन किया गया. बैठक में त्रिभुवन पांडेय, श​शिभूषण पांडेय, कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, बद्री प्रसाद, रविंद्र प्रजापति, रंजीत कुमार, राजीव कुमार, दीपक विश्वकर्मा, उज्जवल कुमार, आकाश कुमार, प्रदीप प्रसाद, सतीष प्रसाद, आकाश जायसवाल, सुनील कुमार, धनेश्वर प्रसाद, पुजारी रामेश्वर पांडेय व पारितोष ठाकुर आदि मौजूद ​थे.



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ