JAMSHEDPUR,JHARKHAND#लोकसभा चुनाव में इंडिया एलियंस को पूर्ण रूप से भारत की जनता ने जीत का तिलक लगाया हैं इसमें कोई संदेह नहीं हैं - शुभम सिन्हा.!

JAMSHEDPUR,JHARKHAND#लोकसभा चुनाव में इंडिया एलियंस को पूर्ण रूप से भारत की जनता ने जीत का तिलक लगाया हैं इसमें कोई संदेह नहीं हैं - शुभम सिन्हा.!

जमशेदपुर, झारखंड।

युवा राजद जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने इतिहासिक लोकसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में इंडिया एलियंस को पूर्ण रूप से भारत की जनता ने जीत का तिलक लगाया हैं इसमें कोई संदेह नहीं हैं ।

 NDA की 400 पार का नारा को सत-प्रतिशत जनता जनार्दन के नाकार दिया हैं परिणाम स्वरूप 300 का फिगर भी NDA नहीं छू पाई, वही अयोध्या का हार भाजपा के दोनों सीट पे ये स्पष्ट बताता हैं कि भगवान राम का नाम पे वोट बैंक की राजनीति को खुद सियावर राम के नाकार दिया हैं पूरे उत्तर प्रदेश सहित भारत में ।

श्री सिन्हा ने कहा कि खुद पीएम मोदी की सबसे बड़ी "हार हैं, जीत के उपरांत भी" वाराणसी में जोकि जनता ने पूर्व लोकसभा चुनाव के तुलना इसबर 2 लाख वोट का घाटा हुआ हैं जो की बेहद सोचनिए और गंभीर विषय हैं भाजपा के लिए अभी ।

वही राहुल गांधी जी के PA किशोरी लाल शर्मा द्वारा भाजपा के कोर कमिटी से स्मृति ईरानी को हार का स्वाद चखना पड़ा हैं जो की भाजपा की तानाशाह सोच का अंत किया वहां के जनता ने वोट से ।

श्री सिन्हा ने बोला की झारखंड के आदरणीय पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की अरेस्टिंग के खिलाफ भी जनता ने अपना मत देकर हमें आशीर्वाद दिया।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ