CHANDANKIYARI,JHARKHAND#चन्दनकियारी के नंद घर में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस!

 CHANDANKIYARI,JHARKHAND#चन्दनकियारी के नंद घर में  मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस!


चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड।

वेदांता की सामाजिक पहल के तहत चन्दनकियारी एवं बोकारो में 150 नंदघर संचालित हैं, जिले के सभी 150 केंद्रों का संचालन अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन,  नंदघर परियोजना के तहत संचालन  कर रही है।


अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन टीम,  आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा पंचायत के गण्यमान्य व्यक्ति एवं नंद घर के लाभार्थियों के साथ मिल कर चास एवं चन्दनकियारी के 50 नंद घरों में विश्व पर्यावरण दिवस के सुभ अवस पर पौधा रोपन किया गया । इस कार्यक्रम के साथ नंद घर के बच्चों एवं उनके अभिभावकों एवं नंद घर के लाभार्थियो को पर्यावरण संचेतना के लिए जागरूक किया गया । साथ ही साथ यह अवगत कराया गया कि पेड़ पौधे पृथ्वी पर रहने वाले सभी प्राणियों के जीवन का आधार है । इसके बिना हमलोग अपने जीवन की कल्पणा नहीं कर सकते हैं।

पेड़ पौधो हमलोगों को ऑक्सीजन देता है, पृथ्वी की ऊष्णता को संतुलन में रखता है, वर्षा लाता है, मृदा अपरदन को रोकता है तथा इसे प्राप्त होने वाले फल-फूल एवं कंद-मूल को हमलोग खाते है जो हमें स्वस्थ्य एवं शक्तिशाली बनाता है। अतः हमलोगों को पेड़-पौधे लगाना है और अपने पर्यावरण को बचाना है।



Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ