GORAKHPUR,UP#मतदान हमारा लोकतांत्रिक अधिकार - अफरोज अहमद !

 GORAKHPUR,UP#मतदान हमारा लोकतांत्रिक अधिकार  - अफरोज अहमद !


 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

माँ अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट एवं अल फलाह एजूकेशनल एन्ड वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आज मतदान के प्रति मतदाताओ को जागरूक करने के उद्देश्य से "पहले मतदान फिर जलपान "मुहिम के तहत भीषण गर्मी और धूप को देखते हुए मतदाताओ के लिए शरबत, पानी,बिस्किट, गुड़ आदि का वितरण किया गया।

इस अवसर पर पुर्व महापौर डॉक्टर सत्या पाण्डेय ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत आधार देने के लिए मतदान आवश्यक है हम सब की जिम्मेदारी है मतदान जरूर करें और लोगों को भी प्रेरित करें।

कार्यक्रम के आयोजन में मेडिवर फाउंडेशन के रामेश्वर मिश्रा,अल फलाह एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक एवम सचिव अफरोज अहमद, उपाध्यक्ष गोविंद मिश्रा,डिपार्टमेंट आफ करेक्शन से दीप मित्रम, माॅ अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के दीपक त्रिपाठी,गजकेसरी महिला एव॔ बाल कल्याण समिति के महासचिव रवि गुप्ता,सी पी एस की प्रधानाचार्या खुशबू त्रिपाठी,पूज्य ट्रस्ट के गिरिजेश कुमार श्रीवास्तव, शायर व समाजसेवी

मिन्नत गोरखपुरी, पत्रकार जय प्रकाश प्रजापति,विकास पाण्डेय, उमेश त्रिपाठी,रीता देवी,प्रमिला चौधरी ,खुश मिश्रा,गोलू, बबलू सिंह, आनंद दूबे एवं मोहम्मद फजल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Report By Seraj Ahmad Qureshi (Gorakhpur, Uttar Pradesh)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ