LATEHAR,JHARKHAND#वरीय पत्रकार आशीष टैगोर को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ती पत्र दे कर सम्मानित किया गया ।

 LATEHAR,JHARKHAND#वरीय पत्रकार आशीष टैगोर को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ती पत्र दे कर सम्मानित किया गया ।

लातेहार, झारखंड। 

लोकसभा चुनाव 2024 में बतौर डिस्ट्रिक्ट आइकॉन (पीडब्ल्यूडी) कार्य कर रहे जिले के वरीय पत्रकार आशीष टैगोर को शुक्रवार को समाहरणालय में आयोजित एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया. उपायुक्त गरिमा सिंह व पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रशस्ती पत्र दे कर सम्मानित किया. मंच का संचालन करते हुए डीआरडीए ​निदेशक प्रभात कुमार चौधरी ने कहा कि श्री टैगोर का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा. इन्होने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम में सराहनीय योगदान दिया और मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया. सम्मान प्राप्त करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्री टैगोर ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया और कहा कि सम्मान या पुरस्कार मिलने से हौसला अफजाई होती है. इससे एक नयी उर्जा मिलती है और मनोबल बढ़ता है ।


Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ