RANCHI,JHARKHAND#लोकसभा चुनाव 2024 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण समापन हेतु श्री जलिन्दर डी सुपेकर (भा०पु०से०) सह पुलिस पर्यवेक्षक लोकसभा क्षेत्र रांची के द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ चुनाव तैयारी की समीक्षा हेतु की गई बैठक ।
रांची, झारखंड।
आज 7 मई 2024 दिन मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में लोकसभा चुनाव 2024 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण समापन हेतु श्री जलिन्दर डी सुपेकर (भा०पु०से०) सह पुलिस पर्यवेक्षक लोकसभा क्षेत्र रांची के द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ चुनाव तैयारी की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के द्वारा पर्यवेक्षक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस बैठक में पुलिस पर्यवेक्षक के द्वारा आदर्श आचार संहिता के दौरान जिला पुलिस के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में शराब के निर्माण, भंडारण एवं व्यापार के विरुद्ध पुलिस एवं उत्पाद विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा छापामारी करने, मादक पदार्थों के खरीद बिक्री एवं भंडारण एवं उसमें संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध छापामारी, शास्त्र अधिनियम के तहत आरोप पत्रित अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी एवं विधि सम्मत कार्रवाई करने तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसकी अतिरिक्त सक्रिय एवं अभ्यासिक अपराधियों के विरुद्ध समर्पित सी०सी०ए० प्रस्ताव कि समीक्षा करते हुए सभी अपराधियों के विरुद्ध नियत अवधि में कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया, साथी जिला पुलिस को भय मुक्त वातावरण में चुनाव का संपन्न करने हेतु मतदान केंद्र व समीपवर्ती क्षेत्रों में आसूचना संकलन एवं आमजन के बीच विश्वास बहाली हेतु अभिषेक कदम उठाने का निर्देश दिया गया।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ