CHANDANKIYARI,JHARKHAND#सुभाष चौक बरमसिया में एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) पार्टी ने मनाया मजदूर दिवस !

CHANDANKIYARI,JHARKHAND#सुभाष चौक बरमसिया में एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) पार्टी ने मनाया मजदूर दिवस !

चंदनकियारी प्रखंड के नेताजी सुभाष चौक बरमसिया में एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) पार्टी की ओर से अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया, शहीद   बेदी पर  माल्यार्पण कर शहीदों की याद में 1 मिनट का मोन रखा गया, सभा की अध्यक्षता एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) पार्टी के बरमसिया लोकल कमिटी के सचिव हाबूलाल महतो व संचालन कुमुद महतो ने किया, इस अवसर पर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के झारखंड राज्य सचिव कुमुद महतो ने कहा कि 1886 ई० में अमेरिका के शिकागो शहर में मजदूरों ने 24 घंटा के बदले 8 घंटा काम की मांग को लेकर आंदोलन किए थे

जिसमें हजारों श्रमिक शहीद हो गए थे, उन्हीं के खून से लाजपत नगर जो कपड़ा है भिगी थी वही हाथ में लाल झंडा के रूप में लेकर लड़े थे और 8 घंटा दुनिया भर में लागू करवाए थे, उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 44 में से 40 श्रम कानून को खत्म कर दिया है कार्य अवधि 12 घंटा लागू कर दिया है। देश में कंपनी काम किया गया है केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा , मौके पर मुस्लिम अंसारी, कुमुद महतो, झरीलाल महतो, मंटू महतो, राघुनाथ महतो, भुवन महतो, श्रीदाम माझी, दिलीप कुमार महतो, आशीष बनर्जी आदि उपस्थित थे



Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand )

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ