RANCHI,JHARKHAND#*जांच एजेंसियों के मुद्दे के नाम पर आयोजित गठबंधन की रैली पूरी तरह से फ्लॉप रही:- दीपक प्रकाश*
भाजपा झारखंड़ प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने रविवार को जगन्नाथ मैदान धुर्वा में 'इंडि' गठबंधन के द्वारा आयोजित रैली को पूरी तरह से फ्लॉप बताया। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने इंडी गठबंधन में शामिल दलों को एक प्रकार से नकार दिया है। झारखंड़ की वर्तमान सरकार ने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने के बाउजूद भी रैली को सफल नही कर सकी।श्री प्रकाश ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे 'अपने राजनीतिक परिवारों को बचाने' का प्रयास कर रहे विपक्षी दलों की यह कोशिश फेल हो गयी। इन लोगों का दावा था कि रैली में 5 लाख लोग आएंगे जो पूरी तरह से एक कोरी कल्पना मात्र साबित हुई।
श्री प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस, झामुमो, राजद,आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने देश और राज्य के लोगों को धोखा देने और लूटने का काम किया है। झारखंड़ की जनता इस घपले,लूट और भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को अच्छी तरह से पहचान चुके हैं इसलिये राज्य की जनता अपने आपको इस रैली से दूर रखा।
इस रैली ने यह साफ कर दिया है कि लोकसभा के चुनाव में इंडी गठबंधन की क्या हश्र होने वाली है। इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता भी अपने दल के नेताओं से नाराज हैं जिसका जीता जागता सबूत कांग्रेस के सीएलपी नेता के भाषण देने के दौरान कांग्रेस एवम राजद के कार्यकर्ताओं के बीच जिस प्रकार से मार पीट हुई वह पूरी कहानी को बयां करने के लिए काफी है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ