CHANDANKIYARI,JHARKHAND#मैट्रिक बोर्ड में बोकारो जिला टॉपर करने वाले छात्र नितेश कुमार महतो को जेबीकेएसएस के सदस्यों ने अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित !
चन्दनकियारी - चास प्रखंड के पुण्डरू गांव निवासी दिलीप महतो के पुत्र जनता हाईस्कूल पुण्डरु के छात्र नितेश कुमार महतो मैट्रिक बोर्ड कि परिक्षा में 97.40 प्रतिशत अंक लाकर बोकारो जिला टॉपर करने से जेबीकेएसएस कि टीम उनके पैतृक आवास पहुँचकर अंग वस्त्र देकर उनके उज्जवल भविष्य कि शुभकामना दिए।मौके पर जेबीकेएसएस के केन्द्रीय संगठन महासचिव जगन्नाथ रजवार , वृहस्पति महतो , धनुषधारी महतो , नाशिर अंसारी , बंशीधर महतो , बैकुंठ बानुआर , दुर्गा चरण महतो , धनंजय रजवार , अनिल महतो , दिपक महतो आदी लोग शामिल हुए।Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand )
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ