CHANDANKIYARI,JHARKHAND#तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन हुआ बाटविनोर में सम्पन्न!
चन्दनकियारी प्रखंड अंतर्गत बाट बिनोर वैष्णव टोला में शुक्रवार को तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन हुआ समापन, युगल कीर्तनिया गौतम मण्डल, सुनीता मण्डल जो बांकुड़ा, पश्चिम बंगाल से पहुंचकर कृष्ण लीला, गौर लीला नाम गान परिवेशन किया, आज शुक्रवार राधा कृष्ण कुंजमीलन, बालक भोजन के साथ हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ समापन हुआ !परमेश्वर दास वैष्णव ने कहा हरिनाम संकीर्तन से क्षेत्र में शांती आता है, सभी अमंगल बाधा विघ्न टल जाता हैं, श्री चैतन्या महाप्रभु जीबो को अहिंसा परमो धर्म का सन्देश दिए हैं, हरि बोल बोलने से काम, क्रोध लोभ मोह माया से मुक्ति मिलती है,मन शांत एकाग्र रहता है, राखाल भोग के बाद भक्तो रंग खेलकर गांव मे खोल कीर्तन बजा कर भ्रमण किया, माताएं बहनें एक दूसरे को सिन्दूर अबीर गुलाल लगाए,
मौके पर मुखिया रोबिन दास वैष्णव, मिंटू दास, मृत्युंजय दास, भोला नाथ दास,गंगाधर दास, कृष्ण दास, मधु सूदन दास, बिनोद दास,परमेश्वर बाबाजी, असित दास, अश्विनी दास, उमेश दास, दयामाय, दिलीप दास, सुबल,सुकुमार, अशोक दास,
सुनीत दास, जितेन दास, राकेश दास, शिशिर दास, श्याम दास, बाम दास,बापी दास, विजय दास, राहुल दास, उत्पल दास, बासूदेव दास,विश्वनाथ आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ