RANCHI,JHARKHAND#आज पशुपालन भवन सभागार द्वितीय तल हेसाग हटिया में झारखंड गो सेवा आयोग का आधिकारिक वेबसाइट का उदघाटन आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद उपाध्यक्ष राजू गिरी, कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग के सचिव अबु बकर सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से बटन दबा कर ऑनलाइन किया !

 RANCHI,JHARKHAND#आज पशुपालन  भवन सभागार द्वितीय तल हेसाग हटिया  में झारखंड गो सेवा आयोग का आधिकारिक वेबसाइट का उदघाटन आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद  उपाध्यक्ष राजू गिरी, कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग के सचिव अबु बकर सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से बटन दबा कर ऑनलाइन किया !

आज 6 मार्च 2024 यानि बुधवार को पशुपालन  भवन सभागार द्वितीय तल हेसाग हटिया  में झारखंड गो सेवा आयोग का आधिकारिक वेबसाइट का उदघाटन आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद  उपाध्यक्ष राजू गिरी, कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग के सचिव अबु बकर सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से बटन दबा कर ऑनलाइन किया !इस अवसर पर पशुपालन निदेशक  किरण कुमारी पाशी जी विशेष रूप से मौजूद रही l

इस अवसर पर अपने संबोधन में *गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद* ने कहा कि आज आयोग के आधिकारिक वेबसाइट का उद्घाटन करते हुए हम सभी उत्साहित हैं सूचना क्रांति के युग में आधिकारिक वेबसाइट समय की मांग है आयोग के इस पहल का फायदा गौशालाओं की आत्मनिर्भरता के दिशा में होगा उन्होंने कहा कि अब विश्व के किसी कोने में बैठा हुआ व्यक्ति जो झारखंड और गो सेवा से लगाव रखता है वो एक माउस क्लिक कर यह जानने में सफल होगा की झारखंड राज्य में कितनी संख्या में निबंधित गौशाला है उसके क्रियाकलापों एवं गोवंश की स्थिति के सन्दर्भ में अथवा आयोग की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे आयोग में निबंधन की प्रक्रिया वेबसाइट के जरिये सरल  हो जाएगी l अध्यक्ष ने कहा कि आये दिन गो सेवा  में लोगों की शिकायत दूरभाष के जरिये प्राप्त होती रही है अब वेबसाइट पर भी लोग दर्ज करवा सकेंगे l अध्यक्ष ने कहा कि  बहुत जल्द आयोग अपनी महती योजना हमारी गौ माता हमारा दायित्व का ऑनलाइन शुरुआत करने जा रहा है जिसके जरिये सीधे तौर पर लोगों को गौ सेवा से जोड़ने का काम आरंभ होगा लोग किसी भी  गौशाला के गोवंश को अपनी सुविधा अनुसार गोद लेंगे उनके पालन पोषण के निमित्त अपनी सहयोग राशि को वेबसाइट के पेमेंट गेटवे के माध्यम से सीधे गौशाला के आधिकारिक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे l इसके अलावा आयोग के सभी निर्णय योजनाओं को वेबसाइट में अपलोड किया जायेगा ताकि बिल्कुल पारदर्शिता के साथ कार्य हो l उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री बादल पत्रलेख , विभागीय सचिव महोदय एवं अधिकारियों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलता रहा है l

आयोग के *उपाध्यक्ष राजू गिरी* ने अपने संबोधन में राज्य मे अनिबंधित गोशाला के वेबसाइट के माध्यम से निबंधन कार्य की सुगमता पार प्रकाश डाला। उन्होंने गोमाता की सेवा हेतु सभी लोगो से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को गौशालाओं को समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य  किए जाने की जरूरत है जिसमे वेबसाइट  का गठन सहायक सिद्ध होगा l मेरे और अध्यक्ष जी का पूरा प्रयास रहेगा कि इस राज्य की पहचान गो संरक्षक एवं गो संवर्धक राज्य के रूप में हो l

 *सचिव, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अबु बकर सिद्दीकी* झारखण्ड, राँची ने झारखण्ड गो सेवा आयोग के वेबसाइट उदघाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि लम्बे अंतराल के बाद झारखण्ड गो सेवा आयोग को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के रूप में सरकार द्वारा नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति के बाद से ही झारखण्ड गो सेवा आयोग, राँची के द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। सूचना क्रांति के इस युग में सूचनाओं का आदान-प्रदान एक महत्वपूर्ण विषय है और इस परिप्रेक्ष्य में झारखण्ड गो सेवा आयोग के द्वारा बनाए गए वेबसाइट आनेवाले समय में एक महत्वपूर्ण कदम माना जाएगा। कार्य में पारदर्शिता, कार्यों को किए जाने की सुगमता एवं जिम्मेवारीपूर्वक कत्र्तव्यों का निर्वाहन में उन्होनें आशा व्यक्त की कि वर्तमान वेबसाइट एक मील का पत्थर साबित होग। उन्होनें यह भी कहा कि बहुउद्देशीय कार्यों के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन विशेष रूप से गोप्रेमियों को गौशालाओं से जोड़ने हेतु गो सेवा आयोग के यह प्रयास काफी सराहनीय है।

*निदेशक, पशुपालन*  ने उदघाटन सत्र को सम्बोधित करने हुए यह कहा है कि झारखण्ड राज्य में पशुपालन की दिशा में कार्य किए जाने की असीम सम्भावना है। पशु कल्याण एवं पशु संरक्षण संबंधी विषयों पर झारखण्ड गो सेवा आयोग के द्वारा जो कार्य किए जा रहे है उस पर संतोष व्यक्त करते हुए यह आशा जताई की वेबसाइट का उपयोग गौशाला एवं आम जनता के लिए एक लाभकारी कदम होगा। इसके माध्यम से नए गौशालाओं को पंजीकरण में सुविधा होगी साथ ही झारखण्ड गो सेवा आयोग द्वारा किए जा रहे कार्यों का प्रतिवेदन भी ऑनलाइन रहने से आम लोगों को लाभ प्राप्त होगा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक पशुपालन, क्षेत्रीय निदेशक, पशुपालन दक्षिणी छोटानागपूर क्षेत्र, डाॅ० विपिन खलखो, आयोग के पदाधिकरी डाॅ० संजय प्रसाद, डाॅ० मुकेश मिश्र, डाॅ० प्रभात कुमार पाण्डेय, डाॅ० जय कुमार तिवारी रांची गौशाला के पुनीत पोद्दार एवं प्रदीप राजगड़िया पशुपालन निदेशालय के पदाधिकारी डा० रवि कपूर, डा० अनिता, डा मनोज तिवारी, डा सैमसन डा० दीप्ति मिंज डा ज्योति, डा रश्मि एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे l


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ