LATEHAR,JHARKHAND#*कांग्रेस पार्टी की बैठक में स्थानीय उम्मीदवारों को टिकट देने की मांग रखी गई*

 LATEHAR,JHARKHAND#*कांग्रेस पार्टी की बैठक में स्थानीय उम्मीदवारों को टिकट देने की मांग रखी गई*

लातेहार, झारखंड।

शहर के करकट स्थित सेलिब्रेशन इन होटल में बुधवार को कांग्रेस पार्टी के द्वारा चतरा लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता लातेहार जिलाअध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने की। बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर साहेब, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, योगेंद्र साव व जय शंकर पाठक आशुतोष कुमार सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद थे।मौके पर आगामी चतरा लोकसभा चुनाव को लेकर सभी प्रखंड के अध्यक्षों से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में संगठन की मजबूती से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र के निर्देश पर सभी प्रकार की समीक्षा की गई है। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कार्यकर्ता मंडल स्तर, प्रखंड स्तर, जिला स्तर एवं लोकसभा स्तर तक संगठन को मजबूत करें।


उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान समय में देश की राजनीति हालात चल रही है। वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। आज लोकतंत्र की हद संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसके अलावा चुने हुए लोगों को ईडी, आईटी का दुरुपयोग कर उन्हें आतंकित करने का काम कर रही है। इसके अलावा उन्हें बरगला रही है ताकि उनके इशारे पर वह काम कर सके। वहीं कार्यकर्ताओं ने स्थानीय उम्मीदवार की मांग की। जिसपर प्रभारी ने विश्वास दिलाया कि इस बार कांग्रेस से स्थानीय प्रत्याशी ही चतरा लोक सभा से होंगे। इसके साथ ही अन्य सभी बातों को लेकर कार्यकर्ताओं को सभी चीजों से अवगत कराया गया है और आने वाले चुनाव को लेकर योजना पर तरीके से काम करने को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर चतरा लोक सभा क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड अध्यक्ष व चतरा लोक सभा क्षेत्र के तीन जिलाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ