RANCHI,JHARKHAND#छात्रों द्वारा परीक्षा फार्म में विलंब शुल्क मांगने पर कुलपति के आदेश की हो रही अवहेलना - स्टूडेंट्स यूथ सोसायटी.!
रांची, झारखंड।रांची विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेशानुसार दिनांक 18.8.24 ज्ञापन संख्य( RU/VC/092/2024) के जारी अधिसूचना के अनुसार कुलपति ने यह आदेश दिया था की तीन दिनों के भीतर सेमेस्टर 4 के परिणाम को पुनः जारी किया जाएगा और साथ ही यह भी आश्वाशन दिया गया था सेमेस्टर 5 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में विस्तार किया जाएगा।
पंरतु आज जब छात्रों द्वारा परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है तो उनमें उन्हें विलंब शुल्क मांगा जा रहा है। यह साफ़ साफ़ कुलपति के आदेश और छात्रों के मांग के विरुद्ध है, आज जब स्टूडेंट्स यूथ सोसायटी के नेतृत्व में छात्रों ने यह समस्या लेकर आर यू कैंपस गया तो वहां मौजूद सभी अधिकारी इलेक्शन ड्यूटी का बहाना देकर वहा से चले गए।
छात्रों का कुलपति से यह निवेदन है की इस समस्या का जल्द से जल्द हल निकाला जाए, अन्यथा छात्रों को पुनः आंदोलन की ओर रुख करना होगा।
मुख्य रूप से आदर्श सिंह, राज कुमार, हरीश, तौकीर, कुणाल कुमार, अंकित कुमार, सुधांशु, जय,चंदन, सुभम, गौतम, अंकित, राहुल व अभिषेक ने आज आरयू कैंपस में जाकर अधिकारियों से बात करने की कोशिश की।By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ