PATNA,BIHAR#आज महा शिव रात्रि महोत्सव शोभा यात्रा पटना सिटी के द्वारा महा शिव रात्रि के शुभ अवसर पर निकाला गया !
देवादीदेब महादेव के भव्य शोभायात्रा को श्री राम जन्मोत्सव समिति मच्छरहट्टा पटना सिटी के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार चन्द्र बंशी ,, उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।।इस शुभ अवसर पर समिति की सक्रिय शिव भक्त ने अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर महा शिव रात्रि महोत्सव शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों का सम्मानित किया गया।।इस शुभ अवसर पर विनय कुमार बिट्टू,, श्रवण कुमार चंद्रबंशी,, शंकर कुमार मेहता,, कीर्ति यादव,, बाबु भाई,, गौरब कुमार,, अरबिंद कुमार,, राहुल कुमार,, राजू गोप,, यश राज,, सतेन्द्र पासवान,, आशीष चंद्रबंशी शामिल हुए.!By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ